योग आयोग
मध्यप्रदेश योग आयोग -
समग्र शिक्षा अभियान प्रदेश में 1 अप्रैल 2018 से प्रारंभ किया गया हैं जो 31 मार्च 2026 तक संचालित रहेगा। समग्र शिक्षा अभियान अर्न्तगत प्रारंभिक शिक्षा, सेकेेन्डरी शिक्षा तथा शिक्षक शिक्षा को शामिल किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा के लोकव्यापीकरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान का क्रियान्वयन प्रदेश के समस्त जिलों में किया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 21 जून 2021 को मध्यप्रदेश योग आयोग के गठन की घोषणा की गई। म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन,भोपाल के आदेष क्रं. एफ 44-5/2022/20-2 दिनांक 21.06.2022 को प्रदेश में योग के प्रति जागरूकता, प्रचार-प्रसार एवं योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन एतद द्वारा मध्यप्रदेश योग आयोग का गठन किया गया।
- प्रारम्भिक वर्षों की शिक्षा का सुदृढीकरण
- म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के आदेष क्रं. एफ-11-02/2024/1/9 भोपाल दिनांक 10.09.2024 के द्वारा राज्य शासन एतद द्वारा श्री उदयप्रताप सिंह, माननीय मंत्री जी, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग म.प्र.शासन को अस्थाई रूप से आगामी आदेष तक मध्यप्रदेश योग आयोग का ‘‘अध्यक्ष‘‘ नियुक्त किया गया ।
- श्री उदयप्रताप सिंह, माननीय मंत्री जी, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग म.प्र.शासन द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2024 को मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया गया।
- प्रदेश के सभी 52 जिलों में जिला योग समितियों एवं 313 विकासखण्डों में विकासखण्ड योग समितियों का गठन पूर्ण कर लिया गया है। 52 जिलों के 3900 ग्रामों में एवं शहरी क्षेत्र के 356 वार्डो में योग समितियों का गठन किया जा चुका हैं शेष ग्रामों एवं वार्डाें में योग समितियों के गठन का कार्य प्रचलन में है।
- स्टार्स परियोजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के समस्त जनशिक्षकों, विकासखंड अकादमिक समन्वयकों, विकासखंड स्रोत समन्वयकों, सहायक परियोजना समन्वयकों एवं जिला परियोजना समन्वयकों को प्रदाय टैबलेट्स के बेहतर उपयोग हेतु राज्य स्तर पर चार चरणों में 312 मास्टर ट्रेनर्स का डिजिटल कैपिसिटी बिल्डिंग पर दिनांक 09 से 21 दिसंबर 2024 तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
-
प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री जिला योग प्रषिक्षण केन्द्रों की स्थापना की योजना बनाई गई है। इस संबंध में उपयुक्त भवन अथवा भूमि उपलब्ध करवाने हेतु समस्त कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है। वर्तमान में निम्न जिलों में मुख्यमंत्री जिला योग प्रषिक्षण केन्द्र संचालित हो रहे है
(1) ग्वालियर ( 2) मुरैना (3) दतिया (4) राजगढ़ (5) रायसेन (6) सीहोर (7) शाजापुर (8) देवास (9) नीमच (10) सिवनी (11) छिन्दवाड़ा (12) सिवनी (13) नरसिंहपुर (14) दमोह (15) शहडोल
मुख्यमंत्री योग प्रषिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन हेतु संभाग स्तरीय जिलों को 50 हजार रूपये तथा अन्य जिलों को 25 हजार रूपये मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा जिला योग समितियों को बैंक खातों में स्थानांतरित किये गये है। - स्कूली छात्र छात्राओं हेतु 10 मिनट का प्रोटोकाल मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा तैयार किया गया है जिसमें आसन, प्राणायाम एंव ध्यान शामिल किए गए हैं। अनेक स्कूलों में प्रार्थना के उपरान्त 10 मिनट का योगाभ्यास कराना प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त प्रोटोकाल जिला योग प्रभारियों को विद्यालयों में प्रार्थना सत्र के दौरान अभ्यास कराने हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। प्राचार्यों द्वारा अपनी सुविधानुसार उक्त प्रोटोकाल का अभ्यास कक्षाओं में कराया जा रहा है।
- जिलों में गठित योग समितियों द्वारा संचालित निःषुल्क योग कक्षा के लिए एक घण्टें का योगाभ्यास प्रोटोकाल तैयार कर संबंधित को उपलब्ध कराया गया हैं। जिसके आधार पर योग समितियों द्वारा संचालित निःषुल्क योग कक्षाओं में आम नागरिको को योग अभ्यास कराया जा रहा है।
- 12 जनवरी 2025 युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जंयती पर सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के सभी विद्यालयों में एक साथ एक संकेत पर आकाषवाणी भोपाल द्वारा प्रसारित कर आयोजित किया गया। प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में आयोजित किया गया । जिसमें माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की ।
-
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को पूरे प्रदेश में एक साथ-एक समय पर योग प्रोटोकाल का अभ्यास सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किया गया। जिला मुख्यालयों पर जिले के मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें माननीय सांसद, माननीय विधायक, जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारी गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
भोपाल का मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की इसके अतिरिक्त स्थानीय विधायक, महापौर, नगर निगम परिषद अध्यक्ष, माननीय मंत्री, विभागीय अधिकारी, विद्यार्थी, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। - मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा जन सामान्य हेतु फिजियोथैरेपी एवं पंचकर्म उपचार केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। जिसमें फिजियोथैरेपी, अभ्यंग, श्वेदन, कटिवस्ति, जानू वस्ति, शिरोधारा की सुविधाएं जनसामान्य को न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही है।