हमारे शिक्षक - लोकसेवकों और विभाग के बीच डिजिटल सेतु

महत्वपूर्ण सूचना :-
हमारे-शिक्षक मोबाइल ऐप :-
- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकसित हमारे-शिक्षक मोबाइल एप्लिकेशन अब Google Play Store पर उपलब्ध है।
- आप इस ऐप को दिए गए लिंक के माध्यम से अपडेट या शेयर कर सकते हैं, यहाँ क्लिक करें।
"हमारे शिक्षक" ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश :-
- ऐसे लोकसेवक जो "हमारे शिक्षक" ऐप में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, यह उनकी कार्यस्थल पर भौतिक उपस्थिति मानी जायेगी एवं उनकी गोपनीय चरित्रावली उत्कृष्ट मानी जायेगी।
- लोकसेवक जो "हमारे शिक्षक" ऐप से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, तथा मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे हैं उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जायेगा। किंतु ऐसे लोकसेवक जो मॉड्यूल ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो उन्हें इस प्रकिया से बाहर रखा जायेगा। ऐसे लोकसेवक गृह भाड़ा गत्ता प्राप्त कर रहे हैं और मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे है तो उनको वसूली के लिए नोटिस जारी किया जायेगा।
- डीईओ / डीपीसी/बीईओ / बीआरसी/प्राचार्यों आदि के कार्यालयों के अधिकारी / कर्मचारी एवं सभी अपनी उपस्थिति हमारे शिक्षक ऐप के माध्यम से दर्ज की जायेगी।
- "हमारे शिक्षक" ऐप के माध्यम से समस्त अतिथि शिक्षक, वोकेशनल ट्रेनर, आईसीटी लैब सहायक आदि की उपस्थिति दर्ज की जायेगी।
- विभाग अंतर्गत आउटसोर्स पर कार्यरत समस्त अमले की उपस्थिति सभी संबंधित एजेंसियों, जिनके माध्यम से नियुक्ति की जा रही है "हमारे शिक्षक" ऐप के माध्यम से दर्ज की जायेगी।
- शिक्षक पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कर रहे शासकीय सेवकों में ऐसे सेवक जो नियमित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, एवं समय के पश्चात कार्यालय छोड़ रहे हैं, ऐसे शिक्षक/कर्मचारी को उत्कृष्ट शिक्षक/कर्मचारी के रूप में पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा।
शिक्षकों-कर्मचारियों हेतु उपस्थिति प्रक्रिया संबंधी निर्देश :-
- अटेंडेंस दर्ज करने से पहले कृपया सुनिश्चित करें कि आपने अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, कार्यालय/विद्यालय का स्थान / फ़ोटो अपडेट कर लिया है एवं कार्य शिफ्ट का चयन कर लिया है।
- टाइम-इन और टाइम-आउट के दौरान आपका चेहरा और मोबाइल की लोकेशन दोनों का सफल सत्यापन अनिवार्य है ।
- कृपया सुनिश्चित करें कि अटेंडेंस दर्ज करते समय मोबाइल की लोकेशन सेवा (GPS) चालू हो और आप कैमरे के सामने स्पष्ट रूप से दिखाई दें। यही प्रक्रिया प्रशिक्षण अटेंडेंस के लिए भी लागू होगी।