अनुगूंज
कला से समृद्ध शिक्षा - ‘‘अनुगूंज’’
मध्यप्रदेष के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वैष्विक शिक्षा प्रणाली (सांइस,टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्टस और मैथेमेटिक्स) की दिषा में ‘‘कला से समृद्ध शिक्षा’’ का आयोजन है। जिसमें विद्यार्थी अपनी कलात्मक सांस्कृतिक अभिरूचियों का प्रदर्षन करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थी के सर्वागीण विकास पर जोर देते हुए कला और संस्कृति के समावेष की जो दिषा प्रषस्त करती हैं, वह अनुगूंज में साकार होती नजर आती है। मध्यप्रदेष के शासकीय विद्यालयों के विद्याथियों के लिए अब तो अनुगूंज एक सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव बन पड़ा है। जिसकी प्रतीक्षा वे प्रतिवर्ष करते है।
10 जनवरी 2025 को अनुगूंज का यह छठवां आयोजन था।
इस आयोजन में आत्मानुषासन, लगन, उत्साह और जोष के साथ विभिन्न 19 शासकीय विद्यालयों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति को नए सोपान देने का प्रयास किया है।
प्रदेष के ख्याति प्राप्त संस्कृति धर्मियों को विद्यार्थियों के मार्गदर्षन एवं अनुगूंज के आकल्पन को साकार और सार्थक करने के लिए मेंटर्स के रूप में संयोजित किया गया था जिनके मार्गदर्शन में अनुगूंज का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी झलकियां निम्नानुसार है