सी.एम. राइज़ स्कूल योजना
मध्यप्रदेष में शासकीय विद्यालयों को सर्वसुविधा संपन्न निर्मित कर विद्यार्थियों को रोचक एवं आनन्ददायक शिक्षा प्रदान करने एवं उनका सर्वांगीण विकास करने के उद्देष्य से एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुषंसाओं को प्रदेष की शिक्षा व्यवस्था में लागू करने एवं प्रथम चरण मे 276 सीएम राइज़ विद्यालय प्रारंभ किए गए, द्वितीय चरण में 276 विद्यालय वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किए गए है। आगामी वर्षो में आवष्यकतानुसार सीएम राइज़ विद्यालय निरंतर प्रारंभ किए जाएगे। सर्वसुविधा संपन्न विद्यालयों का संचालन एवं अधोसंरचना-सीएम राइज़ विद्यालयों में उत्कृष्ट भवन एवं अधोसंरचना विकसित किए जाने का कार्य निरंतर प्रगतिषील है। प्रथम चरण में स्वीकृत 276 विद्यालयों में से 17 विद्यालयों के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अद्यतन स्थिति में 02 विद्यालयों का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेष शासन के द्वारा किया गया है। शेष विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ होकर निरंतर पूर्णता की ओर अग्रसर है। 31 मार्च 2025 तक 122 विद्यालयों का कार्य पूर्ण होना संभावित है। इन निर्माण कार्यो में रूपये 10656 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति शासन के द्वारा जारी की गई है।