NIMMSS & NTSE

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NIMMSS) -

  • NIMMSS वर्ष 2022-23 में 274022 छात्र के आवेदन दर्ज हुए। (NIMMSS) राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 06 नवबंर 2022 को आयोजित हुई जिसका राज्य स्तर पर कोटा 6446 निर्धारित है, परीक्षा में 252410 सम्मिलित हुए एवं परीक्षा में 6446 छात्र चयनित हुए ।
  • NIMMSS वर्ष 2023-24 में 293267 छात्र के आवेदन दर्ज हुए। (NIMMSS) राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 24 सितम्बर 2023 को आयोजित हो गई जिसका राज्य स्तर पर कोटा 6446 निर्धारित है, परीक्षा में 263554 सम्मिलित हुए एवं परीक्षा में 6446 छात्र चयनित हुए ।
  • NIMMSS वर्ष 2024-25 में 276398 छात्र के आवेदन दर्ज हुए। (NIMMSS) राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 01 दिसम्बर 2024 को आयोजित हुई, जिसका राज्य स्तर पर कोटा 6446 निर्धारित है।
  • NIMMSS छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु विज्ञापन का प्रकाषन, प्रष्न पत्र निर्माण, मॉडरेषन, परीक्षा परिणाम घोषित करना, एवं जिलों से प्राप्त खातों की जानकारी एवं छैच् पोर्टल पर छात्रों द्वारा भरे आवेदनों का सत्यापन करके भारत सरकार को भेजना। छात्रों के नवीन/नवीनीकरण के प्रस्ताव कक्षा 9 से 12 तक चार वर्षो तक भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली भेजना।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE)

  • NTSE परीक्षा सत्र 2020-21 में 52542 छात्र दर्ज हुए। जिसमें से 32784 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में 551 छात्र चयनित हुए। जो द्वितीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के आयोजन हेतु विज्ञापन का प्रकाषन, आवेदन ऑनलाईन भरवाना, प्रष्न पत्र निर्माण, एवं मॉडरेषन, परीक्षा परिणाम हेतु जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करके परीक्षा परिणाम दिल्ली से अनुमोदन उपरान्त घोषित करना।
  • दिनांक 16.01.2022 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा प्रषासनिक कारणों से एनसीईआरटी द्वारा स्थगित कर दी गई है।

Menu


Facebook
Twitter
youtube