विद्यार्थी करियर काउंसलिंग

विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग- प्रदेश में विद्यार्थियों की काउंसलिंग हेतु कॅरियर काउन्सिलिंग यूनीसेफ द्वारा विकसित 21 डोमेन के 501 प्रिंटेड करियर कार्ड हैं। इनके माध्यम से पीएम श्री अंतर्गत 311 एवं सीएम राइज अंतर्गत 274 स्कूलों के 02-02 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी जानकारी दी गयी। यूनीसेफ के तकनीकी सहयोग से प्रदेश के समस्त विद्यालयों में कॅरियर काउन्सिलिंग का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। करियर कार्ड कॅरियर पोर्टल https://careerguidance.unilearn.org.in/ पर भी उपलब्ध है, जिनकी सहायता से विद्यार्थी अपनी पसंद का कॅरियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

Menu


Facebook
Twitter
youtube